सेहत के लिए वरदान है पत्तियां Leaves are a boon for health
पत्तियां और इसके औषधीय प्रयोग
पेड़ पौधे का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। पेड़ों के फल, फूल मानव का पेट भरने एवं मानसिक शांति प्रदान करने में सहायक है। ये मानव के स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अधिकाँश लोग इस बात से अपरिचित है की पत्तियों का प्रयोग औषधि के रूप किया जाता है ।
नीम की पत्तियों से साबुन और टूथ पेस्ट बनाये जाते है ।
इसकी पत्तियों पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से दाद ,खाज, खुजली में आराम आता है ।
नीम की पत्तियों को सुबह चबाकर खाने से खून साफ़ होता है। और त्वचा सम्बन्धी रोग कील मुहांसे नहीं होते है ।
झाइंयां व दाग धब्बे दूर करने में नीम की पत्तियां का लेप लाभप्रद है ।
मुंह के छाले होने पर मेहदी के पत्ते को पानी में उबालकर उस पानी से गरारे करें ।
इसके पत्ते को पीसकर सिर पर लगाने से सर दर्द व आँखों की जलन में राहत मिलती है ।
पालक के पत्ते पेट को साफ़ रखने में सहायक है। इसके पत्ते से गरारे करने पर गले के दर्द में आराम मिलता है।पालक के पत्तों में मौजूद कैल्शियम दांतों मसूढ़ों को मजबूत बनाता है। इसके सेवन से कब्ज की बीमारी में राहत मिलती है । पालक में विटामिन A विशेष मात्रा में पाया जाता है ।इससे आँखों की रौशनी बढ़ती है ।
पेचिस रोग होने पर अमरुद के पत्तों का रस उबालकर पीएं ।
दांत दर्द में अमरुद के पत्तियाँ चबाने से आराम मिलता है ।
नेत्र ज्योति वृद्धि करने हेतु बंद गोभी के पत्ते को सलाद के रूप में प्रयोग करें ।
मूली के पत्तों का रस पथरी रोग में लाभदायक है ।
सिर दर्द होने पर हरे धनिय के पत्तों का रस नाक में टपकाएं ।
नीबू के रस में मेथी के पत्तों का पीसकर बालों में लगाने से बाल घने काले और मुलायम होते है ।
तुलसी के चार पांच पत्तियों को खाली पेट खाने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है ।
तुलसी के चार पांच पत्तियों को खाली पेट खाने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है ।
शहद के साथ तुलसी के पत्तों को खाने से खांसी में आराम मिलता है ।
Leaves and its medicinal uses
Trees have played an important place in our lives. The fruits of trees, flowers are helpful in filling human stomach and providing mental peace. It is nothing less than a boon for human health. Most people are unfamiliar with the fact that leaves are used as medicine.
Soap and tooth paste are made from neem leaves.
Boil its leaves in water and take bath with that water, it provides relief in ringworm, itching and itching.
Chewing neem leaves in the morning clears the blood. And skin diseases are not acne pimples.
Applying neem leaves is beneficial in removing wrinkles and stains.
Boil the henna leaves in water and gargle with that water when there are mouth blisters.
Applying ground leaves on the head provides relief in head ache and eye irritation.
Spinach leaves are helpful in keeping the stomach clean. Gargling with its leaves provides relief in throat pain. Calcium present in palak leaves makes teeth gums strong. Its use provides relief in constipation disease. Vitamin A is found in a special amount in spinach. This increases the light of the eyes.
Boil juice of guava leaves in case of dysentery.
Chewing guava leaves provides relief from toothache.
Use cabbage leaves as a salad to increase eye light.
The juice of radish leaves is beneficial in stone disease.
In case of headache, drip the juice of green coriander leaves in the nose.
Grind fenugreek leaves in lemon juice and apply on the hair, the hair is thick black and soft.
Eating four five leaves of basil on an empty stomach increases the memory power.
Eating basil leaves with honey provides relief in cough.
लगाकर गर्म कर सेकने से घाव से मवाद आसानी से निकल जाता है ।
आम की पत्तियों में फ्लोराइड होता है अतः इन्हें चबाने से दांत मजबूत व चमकदार होते है ।
करेले के पत्तों का रस पेट के कीड़ों को नष्ट करता है ।
गुर्दे के दर्द में अंगूर के पत्तों का रस थोड़े से पानी में काला नमक डालकर उबालकर पी जाएँ ।
By heating and applying it, pus is easily removed from the wound.
Mango leaves contain fluoride, so chewing them makes the teeth strong and shiny.
The juice of bitter gourd leaves destroys stomach worms.
In kidney pain, boil the juice of grape leaves by adding black salt in a little water and drink it.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter