अपने चेहरे को निखारे तवचा को खूबसूरत बनायें -Make your face look beautiful

अपने चेहरे को निखारे तवचा को खूबसूरत बनायें  -Make your face look beautiful

आज की तेज रफ़्तार जिंदगी , अनियमित आहार , लापरवाह जीवन शैली , देर रात  तक की पार्टियां , प्रदुषण मेकअप , इत्यादि  से त्वचा सम्बन्धी समस्याएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
साबून  से त्वचा रूखी और बेजान हो  जाती है । त्वचा के अनियमित देखभाल  और तरह तरह के क्रीम और लोशन के प्रयोग से त्वचा पर गंभीर प्रभाव  पड़ते है ।


हर लड़की या लड़के की इच्छा होती है कि उसका त्वचा का रंग आकर्षक, सुन्दर और गोरा हो। इसके लिए वह विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते है। इन संसाधनों में बहुत  ऐसे घातक रसायण  मिले होते है कि  जो क्षणिक घनात्मक प्रभाव तो छोड़ते दिखाई जरूर देते है लेकिन प्रयोग करनेवाला  इनके दूरगामी कुप्रभावों  को समझ नहीं पाते  है। इसके लिए प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए ।

Beautiful young family on a walk in autumn forest.

 
अंगूर का रस चेहरे पर लगाने से  कांति बढ़ जाती है ।


नारियल का पानी शरीर पर मलने से शरीर की त्वचा  कोमल हो जाती है ।

चेहरे पर नीबू  रस , बेसन , हल्दी मिलाकर लगावें तथा इसे पंद्रह मिनट बाद धो लें  चेहरा  खिल उठेगा ।

चेहरे की ताजगी एवम चमक के लिए हलके गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो कर सूखा लें । फिर  एक चमच मलाई में नीबू का रस निचोड़कर मिलाकर चेहरे  पर धीरे धीरे मसाज करें । आधा घंटे बाद चेहरे को बिना साबुन से धो  लें । चेहरा खिल उठेगा।  

मसूर की दाल को  दही में रात को भिंगोकर रख दें । प्रातः उठकर इसे पीसकर उसमें पीसी हल्दी ,सुहागे  की खील  तथा मखन डालकर उबटन करें । इसके नियमित उपयोग से त्वचा कोमल एवम कांतिमय हो जाएगा ।

आलू को कद्दूकस करके इसे चेहरे पर नियमित  मसाज करने से त्वचा का रंग निखर  उठेगा ।

ककड़ी के बीज पानी के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करें  । 15 मिनट बाद पानी  धो ले ।

खीरे  के रस में मलाई और नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करें ।

पालक को पानी में उबालकर मसल लें। जब   पेस्ट जैसा हो जाए  तो इसे चेहरे पर धीरे धीरे मालिश करें ।

मुलतानी मिटटी में नीबू निचोड़कर पानी में भिंगोकर रात भर रख दें । प्रातः स्नान  करते समय इसे पुरे बदन पर लेप करें तथा मालिस करें। कुछ देर बाद धो लें त्वचा मुलायम   चिकनी हो  जाएगी।

संतरे के ताजा  छिलका तथा चिरौंजी एक साथ पीसकर पेस्ट  बना  लें । सोते समय इसे चेहरे पर लगाएं  सुख जाने पर इसे हलके  हाथों से छुड़ा लें।  प्रातः उठकर ठंढे  पानी से चेहरे को धो लें । कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से चेहरा फूल की पंखुड़ियों के सामान चिकना और कोमल  जायेगा ।

गले हुआ पपीते को बीज सहित  तथा चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना ले । कुछ देर तक कम से  कम 15 मिनट तक मसाज करें । जब यह सुख जायेगा तो हलके हाथों से  पानी से चेहरे को साफ कर लें ।फिर सूखे तौलिए से रगड़कर  साफ़  कर लें तथा नारियल तेल चेहरे पर लगावें । कुछ दिनों तक नियमित  प्रयोग से चेहरा खिल उठेगा ।

स्नान करते समय थोड़ा सा लैवेंडर आयल लेकर पुरे शरीर पर लगायें । इससे आपकी त्वचा में चमक आएगी । साथ में दिन भर ताजगी का एहसास होगा ।

घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगायें । यह न सोचें की अभी जाड़े का मौसम है । सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार जाड़े के दिनों  भी सनस्क्रीन क्रीम का प्रयोग करना आवश्यक है ।

थोड़ा सा जई का आटा लेकर इसमें इतना शहद मिलाएं की पेस्ट बन जाय । इस पेस्ट  हलके हाथों से मसाज करें। आँखों को ढककर लगभग 10 मिनट बाद हलके गुनगुने  पानी से चेहरे को साफ़  कर लें ।

पके केले में दो चमच गेहूं का आटा  चोकर समेत, दो चमच शहद , मलाई  या दूध मिलाकर  पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद चेहरे को पानी  से साफ़ कर लें  ।

प्रतिदिन  साबुन या फेशवॉश इस्तेमाल करने के बजाय स्नान करते समय मलाई में हल्दी मिलाकर चेहरा साफ़ करे । इससे बेहतर परिणाम मिलेगा ।

गुलाबजल, ग्लिसरीन और  रस मिलाकर चेहरे और गर्दन  आसपास  लगाएं । इससे त्वचा में चमक आएगी  ।

टमाटर  न केवल  स्वास्थ्य के लिए लाभदायक  बल्कि त्वचा  लिए भी रामबाण है । प्रतिदिन चेहरे पर टमाटर टुकड़ा पर मलें । इसके नियमित प्रयोग से चेहरा कांतिमय हो जाएगा ।

 यदि आप अंडे का सेवन करती है तो  जई  के आटे  में अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा  मिलाकर चेहरे पर लगायें । कुछ देर बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर लें ।

जाड़े के मौसम में होठों का फटना आम बात है । इससे  बचने के लिए प्रतिदिन सोते समय होठों पर मलाई या वेसेलिन लगायें ।

Majestic view on turquoise water and sunny beams in the Plitvice Lakes National Park. Croatia. Europe. Dramatic unusual scene. Beauty world. Retro filter and vintage style. Instagram toning effect.


Make your face look beautiful


Today's fast life, irregular diet, careless lifestyle, late night parties, pollution make-up, etc. are related to increasing skin problems day by day.

The skin becomes dry and lifeless with soap. Irregular skin care and use of various creams and lotions have serious effects on the skin.

Every girl or boy has a desire to have an attractive, beautiful and fair complexion. For this, they use different types of cosmetics. There are many such deadly chemicals found in these resources that they may appear to leave a transient positive effect, but the users do not understand their far-reaching effects. Natural resources should be used for this.

Applying grape juice on the face increases radian.

Rubbing coconut water on the body makes the body skin soft.

Apply lemon juice, gram flour, turmeric on the face and wash it after fifteen minutes, the face will blossom.

Wash and dry the face thoroughly with light warm water for freshness and glow of the face. Then squeeze lemon juice in a tablespoon of cream and massage it gently on the face. After half an hour wash the face with soap. The face will blossom.

Soak lentil in curd overnight. After getting up in the morning, grind it and put PC turmeric, icing cake and butter and boil it. Regular use of it will make the skin soft and radiant.

Grate the potato and massage it regularly on the face, it will brighten the skin color.



Grind cucumber seeds with water and apply it on the face. Wash the water after 15 minutes.

Massage the face by mixing cream and lemon juice in cucumber juice.

Boil the spinach in water and mash it. When it becomes like a paste, massage it gently on the face.

Squeeze lemon in multani soil and soak it in water and keep it overnight. While bathing in the morning, apply it on the entire body and rub it. Wash after some time the skin will become soft smooth.

Make a paste by grinding fresh peel of orange and chironji together. Apply it on the face at bedtime, and if it is dry, release it with light hands. Get up in the morning and wash face with cold water. With regular use for a few days, the face will be smooth and smooth like flower petals.

Make a paste by adding grated papaya with seeds and a pinch of turmeric. Massage for at least 15 minutes for a while. When it gets dry, clean the face with water with light hands. Then scrub it with dry towels and apply coconut oil on the face. Face will blossom for a few days with regular use.

While bathing, apply a little lavender oil on the entire body. This will make your skin glow. Together you will feel freshness throughout the day.

Apply sunscreen cream or lotion when you get out of the house. Do not think that it is winter time. According to beauty experts, it is necessary to use sunscreen cream even in winter.

Take a little oat flour and mix so much honey in it to make a paste. Massage this paste with light hands. Cover the eyes and clean the face with lukewarm water after about 10 minutes.

Make a paste by mixing two teaspoons of honey, cream or milk, including two tablespoons of wheat flour bran in a ripe banana and apply it on the face after 10 minutes and clean the face with water.

Instead of using soap or facewash every day, mix turmeric in cream and clean the face while bathing. This will give better results.


health spa


Mix rose water, glycerin and juice and apply around the face and neck. This will make the skin glow.

Tomato is not only beneficial for health but also a panacea for skin. Rub the tomato slice on the face every day. With its regular use, the face will become radiant.

 If you consume eggs, then you can mix the white part of the egg in the oat flour and apply it on the face. After some time, clean the face with water.

Bursting of lips is common during the winter season. To avoid this, apply rubbing or Vaseline to the lips at bedtime every day.





SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

please comment to know more and follow it do not comment illegal matter