आँखों के रोग एवम उपचार -Eye diseases and treatment

आँखों के  रोग एवम उपचार -Eye diseases and treatment

विटामिन A आदि की कमी तथा अन्य कई कारणों से आँखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। कम दिखाई देना ,धुंधला दिखाई देना आदि नेत्र ज्योति कम होने के लक्ष्ण है ।

आँखों में दर्द -आँख  दुखना 

गुलाब जल एवम फिटकिरी का घोल  ड्राप से डालने पर आराम मिलता है।100 ग्राम गुलाब जल, 2 ग्राम 

फिटकिरी , रत्ती भर  काली मिर्च  मिलाकर सलाई द्वारा  आँखों  पर लगाएं  ,राहत मिलेगी ।

आँखों में अनार का रस डालने से लाभ होता है। 

 Apple tree

 

नेत्र ज्योति मंदता -कम दिखना 

सेंघा नमक पीसकर आँखों में सुरमे की तरह लगाने से नेत्र की ज्योति बढ़ जाती  है ।
सूखे आंवले और तिल  दोनों दोनों को एक साथ मिलाकर रात को पानी में भिंगोकर रख दें।  प्रातः इन्हें पीसकर आँखों में लगाएं।  नेत्र के हर रोग में फायदा करता है  ।
टमाटर के ताजा पत्ते 15 मिनट तक हलके गरम पानी में भिगों दे। फिर पानी को छानकर रख लें।  प्रतिदिन भोजन करने से पहले एक चमच नित्य सेवन करें ।
प्रातः काल खाली पेट गाजर और टमाटर कर रस पीने से नेत्र ज्योति बढ़ जाती है ।
काले सुरमे के साथ गुलाब का अर्क आँखों में नित्य डालें नेत्र ज्योति बढ़ जाती है ।

सौंफ को पीसकर सम भाग चीनी मिलाकर सोते समय गाय  के दूध  के साथ आँखों में डालने से नेत्र ज्योति बढ़ जाती है ।

लाहौरी नमक  12  ग्राम , मिश्री 25 ग्राम दोनों को पीसकर बारीक़ एवम साफ़ कपडे से छानकर रख लें।  इसे नित्य आँखों में लगाएं ।

हल्दी की एक गाँठ को पानी से धोकर शीशे के पात्र में रखें  और नीबू का इतना रस इतना  डालें की हल्दी की गाँठ  डुब जाए । इस तरह लगभग 40 दिनों तक पड़ा रहने दें । 40  दिन बाद हल्दी को गुलाब जल में घिसकर  नित्य रात में शयन के समय आँखों में लगाएं । नेत्र ज्योति बढ़ जाएगी ।

सौंफ 250 ग्राम , मिश्री 250 ग्राम , बादाम 250 ग्राम सबको मिक्सी में पीसकर दो चमच प्रतिदिन दूध के साथ लेने से आँखों की रोशनी बढ़ जाती है । साथ में शरीर को कई प्रकार के विटामिन मिल जातें है  ।
हरा   धनिया का रस आँखों में डालें , सुद्ध  शहद आँखों में लगाएं ।

त्रिफला का नित्य सेवन करें और त्रिफला को पानी में  भिंगोकर तथा छानकर नेत्र को धोएं। इससे नेत्र ज्योति बढ़ जाती है ।

गुलाब जल तथा खीरे का रास आँखों में लगाने से नेत्र ज्योति बढ़ जाती है।


Eye diseases and treatment


Due to lack of vitamin A etc. and many other reasons, the eyesight starts to weaken. Less visible, blurred vision etc. are the symptoms of reduced eye light.
Pain in the eyes

Putting a solution of rose water and alum on the drip provides relief. Add 100 grams of rose water, 2 grams alum, a small amount of black pepper and apply it on the eyes through the eyebrows.

Putting pomegranate juice in the eyes is beneficial.

Eye light retardation - low vision


Grinding sengha salt and applying it to the eyes like an antimony increases the light of the eye.

Mix both dry gooseberry and sesame seeds and soak them in water overnight. Grind them in the morning and apply it in the eyes. It benefits in every disease of the eye.

Soak fresh tomato leaves in light hot water for 15 minutes. Then filter the water. Eat one spoon daily before meals.
 

Drinking carrots and tomatoes on an empty stomach in the morning increases the eye light.

 Add infusion of rose with black antimony in the eyes, the eye light increases.

Grind fennel and mix equal parts sugar and put it in the eyes with cow's milk at bedtime.

Grind 12 grams Lahori salt, 25 grams sugar candy, and filter it with fine and clean cloth. Apply it to the eyes regularly.

Wash one turmeric knot with water and place it in a glass vessel and add so much lemon juice so that the turmeric knot dips. Let it sit for about 40 days. After 40 days, grind turmeric in rose water and apply it in the eyes at night when sleeping. Eye light will increase.

Grind fennel 250 grams, sugar candy 250 grams, almond 250 grams all in a grinder and take two tablespoons daily with milk, the eyesight increases. Together, the body gets many types of vitamins.

Red Apple Fruit
 
Add green coriander juice to the eyes, apply honey honey to the eyes.

Take Triphala regularly and soak Triphala in water and filter and wash the eyes. This increases the eye light.

Applying the rose water and cucumber in the eyes increases the eye light.



 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

please comment to know more and follow it do not comment illegal matter