मुख पाक या मुंह के छाले-Mouth ulcers or mouth ulcers
कब्ज होना अत्यधिक गर्म पदार्थों का सेवन, पेट के गर्मी , गलत खान पान तले भुने खाने से , लगातार कब्ज होने से मुँह में छाले पर जाते है । इससे बचने के लिए हमेशा पेट को साफ़ रखें और कब्ज से दूर रहें ।
ताजे जल में
जीरा और भुनी हुई फिटकिरी पीसकर , फिर इसमें इलाइची का चूर्ण मिलाकर रोगी
को दो तीन बार कुल्ला कराएं मुहं के छाले ठीक हो जायेंगे ।
भोजन के बाद साफ़ पानी से कुल्ला करें ।
अमरुद के पत्तों को पानी में उबालकर तीन चार बार कुल्ला करें ।
साबुत धनिया पानी में उबालकर गरारे करें ।
ग्लिसरीन को लगाकर लार टपकने से आराम मिलता है ।
15 ग्राम हल्दी पानी में उबालकर दिन में तीन बार कुल्ला करें ।
पानी में शहद मिलाकर गरारे करने से भी काफी आराम मिलता है ।
जायफल को पानी में घिसकर जीभ पर लगाने से काफी राहत मिलती है ।
Mouth ulcers or mouth ulcers
Constipation is caused by excessive consumption of hot substances, stomach heat, eating roasted under the wrong food, frequent constipation, blisters in the mouth. To avoid this, always keep the stomach clean and stay away from constipation.
Grind cumin and roasted alum in fresh water, then mix cardamom powder in it and rinse the patient two or three times, mouth blisters will be cured.
Rinse with clean water after meals.
Boil guava leaves in water and rinse them three to four times.
Boil whole coriander in water and gargle.
Dripping saliva by applying glycerin provides relief.
Boil 15 grams of turmeric in water and rinse it thrice a day.
Gargling with honey mixed with water also provides great relief.
Grinding nutmeg in water and applying it on the tongue provides great relief.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter