खांसी और उपचार -Cough and treatment
प्याज का रस , तुलसी का रस ,अदरक का रस , शहद प्रत्येक दो दो चमच मिलाकर पी जाएँ खांसी में काफी आराम होगा ।
पान में जरा सा खाने वाला सोडा डालकर धीरे धीरे चबाएं और पीक निगलते रहें लाभ होगा ।
धनिया ,काली मिर्च , मिश्री प्रत्येक 5 -5 ग्राम की मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें और इसे पानी के साथ लें आशातीत लाभ मिलेगा।
दो चमच शहद , आधा चमच ग्लिसरीन , दो लौंग,, पांच पत्ते तुलसी सबको पानी में उबालकर जब पानी आधा रह जाये इसे ठंढा कर नीबू निचोड़कर पी जाये खांसी में राहत मिलेगी ।
एक चमच काली मिर्च पीसकर , 50 ग्राम गुड़ के साथ मिलाकर गोलियां बनायें एक एक रोज चूसने से खांसी में लाभ होता है ।
10 काली मिर्च पीसकर एक चमच घी में मिलाकर चाटने से सुखी खांसी में काफी लाभ होता है।
5 काली मिर्च ,आधा चमच पीसी सोंठ तथा एक चमच शहद तीनों को आपस में मिलाकर चाटने से कफ वाली खांसी में काफी आराम मिलता है ।
प्रतिदिन १० काली मिर्च शहद में मिलाकर चाटने से कफ वाली खांसी में काफी फायदा होता है ।
घी और सेंघा नमक दोनों मिलाकर सीने पर मालिस करने से कष्ट साध्य खांसी ठीक हो जाती है ।
घी और पुराने गुड़ को मिलाकर सेवन करने से खांसी में आराम मिलता है ।
सूखा आंवला तथा मुलहटी का चूर्ण 2 -2 ग्राम चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से बलगम ख़त्म हो जाता है ।
अदरक का रस 12 ग्राम, सेंघा नमक 25 ग्राम , शहद 5 ग्राम ,काली मिर्च 25 ग्राम ,सबको आपस में मिलाकर शुबह शाम चाटने से लाभ होता है ।
पके सेब का रस तथा मिश्री मिलाकर प्रातः काल पीने से काफी लाभ होता है ।
दूध में अनार का छिलका डालकर उबालें । इसे रोगी और बच्चों को पिलायें कुछ दिनों में काली खांसी ठीक हो जाएगी ।
Cough and treatment
Mix onion juice, basil juice, ginger juice, honey every two or two spoons and drink it, it will give relief in cough.
Chew slowly by adding a little edible soda to the pan and swallowing the peak will be beneficial.
Grind coriander, black pepper, sugar-candy each 5 grams each and make the powder and take it with water, there will be an immediate benefit.
Boil two teaspoons of honey, half a teaspoon of glycerin, two cloves, five leaves of basil in water, and when the water remains half, drink it by frosting and squeezing lemon, it will give relief from cough.
Grind a spoonful of black pepper, mix it with 50 grams of jaggery and make tablets. Sucking every day provides relief in cough.
Grind 10 black peppers and mix it with one spoon of ghee and lick it to get relief in dry cough.
Mixing 5 black peppers, half a teaspoon PC dry ginger and one teaspoon honey together lick provides relief from cough with cough.
Licking 10 black peppers mixed with honey every day helps a lot in cough with cough.
Malice on the chest after mixing both ghee and sengha salt cures painful cough.
Mixing ghee and old jaggery and taking it provides relief in cough.
Taking 2 grams of dry gooseberry and turnkey powder with lukewarm water reduces mucus.
Mixing 12 grams of ginger juice, 25 grams of sengha salt, 5 grams of honey, 25 grams of black pepper, all of them together is beneficial to lick it in the evening.
Drinking mixed juice of ripe apple and sugar candy in the morning is very beneficial.
Boil pomegranate peel in milk. Give it to the patient and children, whooping cough will be cured in a few days.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter