नकसीर फूटना , नाक खून बहना -Bleeding, bleeding nose
नाक से खून आना ही नकसीर फूटना है । अत्यधिक सर्दी या अत्यधिक गर्मी के कारण अथवा बुखार के कारण नकसीर फुट जातें है और खून आने लगता है । कभी कभी दोनों नासिका छिद्र से तो कभी एक नासिका छिद्र से खून आता है। और चककर भी आता रहता है ।
250 ग्राम दूध में मेथी के पांच दाने डालकर इसे उबाल लें तथा ठंढा होने पर उसे मिश्री मिलाकर पी जाएँ नकसीर का प्रकोप शांत हो जायेगा ।
बेल के पत्तों का दो तीन चमच अर्क पानी में डालकर पी जाएँ लाभ होगा ।
चांदी का अर्क लगा मुरब्बा शुबह शाम खाने से नकसीर फूटने का रोग ख़त्म हो जाता है ।
गन्ने का रस में नीबू निचोड़कर पिलाने तथा दो चार बून्द नाक में टपकाने से नकसीर बंद हो जाता है ।
आंवले का रस नाक में दो चार बून्द डालने से नकसीर ठीक हो जाता है ।पानी में मिश्री घोलकर चार बून्द नाक में डालने से नकसीर बंद हो जाता है ।
नीम को पीसकर कनपटियों पर लगाने से नकसीर ठीक हो जाता है ।
Bleeding, bleeding nose
Bleeding from the nose is eruption. Due to extreme cold or extreme heat or fever, hemorrhage leaves and blood starts coming. Sometimes blood comes from both nasal cavities and sometimes from one nasal cavity. And keeps on coming.
Put five grains of fenugreek in 250 grams of milk and boil it and when it is cold, mix it with sugar candy and drink it.
Drinking two to three teaspoon extracts of vine leaves in water will be beneficial.
Eating silver extract made of marmalade morning can cure the disease of epistaxis.
Drinking lemon juice in sugarcane juice and dripping in two or four drops nose stops hemorrhage.
Putting two drops of Indian gooseberry juice in the nose cures epistaxis.
Mixing sugar candy in water and putting four drops in the nose stops hemorrhage.
Grind neem and apply it on the temples to cure epistaxis.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter