सफ़ेद बाल काले करना -Blackening white hair
बालों में एलोवेरा जेल और नीबू का रस मिलाकर लगाने से बालों का झरना और सफ़ेद होना बंद हो जाता है।प्याज पीसकर इसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल काले हो जातें है ।
बेसन और दूध मिलाकर बालों में लगाने से बाल काले और मुलायम हो जातें है ।
बेसन , दही , नीबू का रस का घोल बालों में लगाने से बाल काले हो जातें है ।
50 ग्राम कलौंजी को एक लीटर पानी में उबालकर ठंढा कर बाल धोने से बाल काले और लम्बे हो जाते है।
नीम के पत्ते और बेर के पत्तों को पीसकर बालों पर लगाकर धोने से बाल का झरना बंद हो जाता है। बाल काले ,लम्बे , घने और चमकदार हो जाते है ।
आंवला का रस , बादाम का तेल , नीबू का रस मिलाकर रात को सोने से पहले बालों में लगाकर दूसरे दिन शुबह बाल को धोने से बाल काले हो जातें है ।
सूखे आंवले को नारियल तेल में पकाकर छानकर ठंढा कर शीशी में भर लें और नित्य इसे बालों में लगाने से बाल काले हो जातें है ।
सुखे आंवला को लोहे के बर्तन में पानी में भिंगोकर चार दिन तक रखकर उसका पेस्ट में नीबू का रस डालकर मिलाकर बालों में लगाएं । कुछ देर के बाद इसे धो लें । इसके नियमित प्रयोग से बाल काले हो जातें हैं ।
एक कटोरी में मेंहदी पाउडर , दो चमच चाय का पानी,, दो चमच आंवला पाउडर , एक चमच नीबू का रस , एक चमच शिकाकाई पाउडर और एक चमच रीठा पाउडर और अंडा लोहे के कढ़ाई में रात को भिंगोकर पेस्ट बनाकर इसे शुबह बालों में लगाएं । इसके नियमित प्रयोग से बाल काले ,घने, चमकदार , लम्बे हो जाते है ।
दो चमच ग्लिसरीन , १०० ग्राम दही, दो चमच सिरका इन सबको मिलाकर लगावे तथा पानी से धो लें।
बाल घने और चमकदार हो जायेंगे ।
उड़द के दानों को मटकी में रखकर उसका मुख इस प्रकार बंद कर दें की आग पर रखने से अंदर का धुंआ बाहर न निकले जब दाने जल कर राख बन जावें तो उन्हें निकालकर सरसों के तेल और आक का दूध मिलाकर सिर पर लेप करने से सफ़ेद बाल काले हो जाते है ।
अंडे के सफ़ेद भाग में सात आठ बून्द नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह तरह मिलाकर इस पेस्ट को बालों में लगायें । कुछ देर बाद हर्बल शेम्पू से बाल साफ़ कर लें ।
संतरे के छिलकों को पीसकर इसमें थोड़ा सा नीबू मिलाकर , इस पेस्ट को थोड़ी देर के लिए बालों में लगाकर छोड दें । फिर बाल को साफ़ कर लें ।
दो चमच मेथी के दानो को रात भर पानी में भिंगोकर छोड़ दें । इसे पानी सहित मेथी के दानों को पीसकर , इस पेस्ट को सिर की त्वचा में लगाकर कुछ देर इसे सूखने दें । लगभग आधा घंटा बाद इसे धो लें ।
मेहँदी के पत्तों को पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर पतला पेस्ट बना लें । फिर इस पेस्ट बालों की जड़ों में मालिश करें । इससे बाल मजबूत , चमकदार और घने हो जातें हैं ।
पर्याप्त मात्रा में सरसों का तेल और दही अच्छी तरह मिलाकर इसमें नीबू का रस मिला लें । इस मिश्रण को लगभग आधा घंटा लगा रहने दें । इससे बालों का टूटना , गिरना , झरना बंद हो जाता है । बालों में चमक आ जाती है ।
एरोमा आयल से बालों की मालिश करने पर बालों का टूटना बंद हो जाता है।
भृंगराज,अश्वगंधा , नारियल तेल मिलाकर इसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल काले हो जातें है ।
तिल खाएं और तिल का तेल बालों में लगाएं इससे बाल काले हो जाते है ।
प्रतिदिन शुद्ध गाय का घी बालों में लगाने से बाल सफ़ेद होने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है ।
दूध में अदरक घिसकर बालों में लगाएं।
शहद नहाने से पहले बालों में लगाएं ।
नारियल तेल में नीबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं ।
गाय का दूध अपने बालों में लगाएं ।
करी के पत्ते के पानी से धोएं ।
आधा कप दही , नीबू का रस, काली मिर्च मिलाकर बालों में लगाएं ।
भंगड़ा का रस बालों में लगाने से बाल काले हो जाते है।
आंवला पाउडर , मेहदी पॉउडर मिलाकर बालों में लगाएं ।
काली मिर्च को पानी में उबालकर बालों में लगाएं तथा बाल को धोएं ।
काफी पाउडर को पानी में उबालकर ठंढा कर बालों में लगाएं ।
ककड़ी के रस के प्रयोग से बाल लम्बे और मजबूत हो जाते है।
Blackening white hair
Applying aloe vera gel and lemon juice to the hair stops applying hair fall and white.
By grinding onion and applying its paste to hair, hair becomes black.
By adding gram flour and milk to the hair, the hair becomes black and soft.
By adding gram flour, curd, lemon juice solution to the hair, the hair becomes black.
Boil 50 grams of fennel in one liter of water and after frosting and washing hair, the hair becomes black and long.
Grind neem leaves and plum leaves and apply on the hair and wash it stops hair fall. Hair becomes black, long, thick and shiny.
Mix amla juice, almond oil, lemon juice and apply it to the hair before going to bed at night, and after washing the hair on the second day, the hair turns black.
Cook the dried gooseberry in coconut oil, filter it and frost it and fill it in the vial, and by applying it on the hair regularly, the hair turns black.
Soak Indian gooseberry in an iron pot and soak it in water for four days and add lemon juice to its paste and apply it to the hair. Wash it after a while. By its regular use, hair becomes black.
In a bowl, apply rosemary powder, two teaspoons of tea water, two teaspoons of amla powder, one teaspoon lemon juice, one teaspoon Shikakai powder and one teaspoon Reetha powder and egg soaked paste in iron pan and apply it to dry hair. By its regular use, the hair becomes black, thick, shiny, long.
Add two teaspoons of glycerin, 100 grams of curd, two teaspoons of vinegar to all of them and wash them with water.
Hair will become thick and shiny.
Put the urad grains in the pot and close it in such a way that if the smoke inside does not come out by placing it on the fire, when the grains become ashes by burning them, take them out and mix mustard oil and mud milk and apply on the head with white hair. Turns black.
Mix seven to eight drops of lemon juice in the white part of the egg and mix it well and apply this paste to the hair. After some time clean the hair with herbal shampoo.
Grind orange peel and add a little lemon to it, leave this paste on the hair for a while and leave. Then clean the hair.
Soak two spoons of fenugreek seeds in water overnight. Grind the fenugreek seeds along with it, apply this paste on the skin of the head and let it dry for some time. Wash it after about half an hour.
Grind the henna leaves and mix it with mustard oil and make a thin paste. Then massage this paste into the hair roots. This makes the hair strong, shiny and thick.
Mix sufficient quantity of mustard oil and curd and mix lemon juice in it. Leave this mixture for about half an hour. It stops hair fall, fall, waterfall. The hair gets shine.
Massaging the hair with aroma oil stops hair breakage.
Mixing beetroot, ashwagandha, coconut oil and applying it to the hair makes the hair black.
Eat sesame oil and apply sesame oil to your hair, it turns black.
Applying pure cow ghee in hair every day helps in getting rid of the problem of hair whitening.
Grind ginger in milk and apply it on the hair.
Apply honey before bathing.
Apply lemon juice mixed with coconut oil to the hair.
Apply cow's milk to your hair.
Wash with curry leaves.
Mix half a cup of curd, lemon juice, black pepper and apply it on the hair.
By applying bhangra juice to the hair, the hair becomes black.
Mix Amla powder, Mehdi powder and apply it to the hair.
Boil black pepper in water and apply it to hair and wash hair.
Boil a lot of powder in water and frost it and apply it to the hair.
Hair becomes long and strong using cucumber juice.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter