चोट और मोच -Bruises and sprains

चोट और मोच -Bruises and sprains

मेथी का पत्ता देशी घी में भूनकर दर्द वाले स्थान पर पट्टी बांध दें ।

सरसों का  तेल, हल्दी एवम नमक मिलाकर पट्टी बाँध दें ।

पान पर तेल लगाकर हल्का गर्म कर मोंच  वाले स्थान पर बाँध दें ।

तारपीन के तेल एवम IO DOX OINTMENT  के मालिस से चोट मोच ठीक हो जाता है ।

 People Exercising Inside Brown Painted Room

Bruises and sprains


Toast fenugreek leaves in native ghee and tie bandage on the painful place.

Mix mustard oil, turmeric and salt and tie the bandage.

Apply oil on the pan and heat it lightly and tie it on the place of the munch.

Malice of turpentine oil and IO DOX OINTMENT cures injury sprain.


चोट तथा मोच



दो चमच पीसी हुई हल्दी, एक चमच प्याज के रस में मिलाकर कपडे  में  इसकी पोटली बांधकर , सरसो के गर्म तेल में डुबोकर चोट ग्रस्त अंग का सिंकाई करें फिर इसे चोट वाली जगह पर लेप करके वह कपडा भी लपेट दें और रुई लगाकर पट्टी बांध दें ।  दो  चमच प्याज का रस और एक  चमच  शहद मिलाकर चाटें   इन प्रयोग से चोट का दर्द और सूजन से राहत मिलेगी

 Injuries and sprains

Mix two spoons of turmeric, one tablespoon of onion juice and tie the bundle in the cloth, and immerse it in the hot oil of mustard by immersing the injured limb. Then apply it on the injured area and wrap it. And tie a bandage with cotton. Lick two tablespoons of onion juice and one spoon of honey. These use will give relief from pain and swelling of the injury.

 फोड़े  व  घाव (1 )


यदि शरीर में कहीं  गांठ या   फोड़ा पक  गया हो, और असह्य दर्द हो रहा हो तो, प्याज को कूट  पीसकर, उसमें हल्दी, गेंहूं का आटा, पानी और शुद्ध घी मिलाकर, थोड़ी देर आग पर रखकर पकाकर गांठ पर पुल्टिस बांध दें इस प्रयोग से फोड़ा फुटकर बाहर निकल जायेगा तथा ऑपरेशन की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी

2 .  प्याज और नमक पीसकर फोड़े पर लगाने से फायदा होता है
 
3.   घाव हो जाने पर, उस जगह पर भुने गर्म प्याज को  बांध दें  इससे सेप्टिक  होने का डर भी नहीं रहेगा

4    भुना गर्म प्याज बंद मुंह के फोड़े को भी खोल देता है और इससे मवाद बह कर निकल जाता है

Boils and wounds (1)


If a lump or boil has been cooked somewhere in the body, and there is unbearable pain, then grind the onion, mix turmeric, wheat flour, water and pure ghee, put it on fire for a while and tie the chute on the knot. With this use, the boil will be drained out and there will be no need for operation.

2 . Grind onion and salt and apply on boils.

3. If wound, tie roasted hot onion in that place, there will be no fear of being septic.

4 roasted hot onion also opens closed mouth boils and pus escapes from it.


 त्वचा रोग अथवा घाव 

कच्चे और पकाये हुए प्याज को  खाने त्वचा का पीलापन, झुर्रियां और अश्वस्थ त्वचा ठीक हो  जाती है त्वचा का  रंग सुन्दर हो जाता है इसको आग में भूनकर गरम-गरम फोड़ों , गिल्टी  पर बांधने से मवाद बाहर आ जाती है शोथ , जलन , दर्द आदि से तत्काल राहत मिलती है और घाव शीग्र भर जाता है तथा संक्रमण का खतरा नहीं रहता होम्योपैथिक के डॉक्टर मिन चेन, ग्रेबिल  अनुसार एक भाग प्याज के रस को चार भाग पानी में  मिलाकर सड़े हुए मवाद भरे घाव को धोने और बाद में इसी  घोल में तर  किया हुआ कपडा घाव पर बांधने से ठीक  हो जाता है यह रक्त को साफ  करता है कीटाणुओं को मारता हैखुजली मिटाता है प्याज को कूटकर रगड़ने से कुछ ही दिनों में बिवाइयाँ फटना बंद हो जाता है


Skin disease or wound


Eating raw and cooked onion cures skin yellowing, wrinkles and blackened skin. Skin color becomes beautiful. Frying it in a fire and tying it on hot boils, gilt brings out pus. Immediate relief from inflammation, burning, pain etc. And the wound heals. And there is no risk of infection. According to Homoeopathic doctor Min Chen, Graybill, by mixing one part onion juice with four parts water, washing the rotten pus filled wound and then tying the cloth soaked in this solution to the wound is cured. It cleanses the blood. Kills germs. Erases dryness; Rubbing onion and rubbing it on the bovine stops in a few days.






Photo of Woman Sitting on Floor
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

please comment to know more and follow it do not comment illegal matter