मर्दाना शक्तिवर्धक -Masculine enhancer
प्याज मन में हलचल पैदा करता है। कामवासना को जगाता है। वीर्य को उत्पन्न तथा उत्तेजित करता है। देर तक मैथुन करने की शक्ति देता है। स्त्रियों को मासिक धर्म खुल कर आता है। इसके लिए प्याज का रस शहद के साथ सेवन करें। ईरानी नागरिक याह्या अकबर बेग नूरी ने 88 वर्ष की आयु में 168 वीं शादी की। इस आयु तक उसकी जवानी बरक़रार रहने का कारण है उसका एक किलो प्याज प्रतिदिन खाना। इस प्रकार प्याज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण औषधि है।
Onion causes a stir in the mind. Wakes up sex. Produces and stimulates semen. Gives the power to copulate for a long time. Menstruation comes freely to women. For this, drink onion juice with honey. Iranian citizen Yahya Akbar Beg Noori married 168 at the age of 88. The reason for his youth to remain alive till this age is to eat one kilo of onion daily. Thus, onion is an important medicine in our life.
इस अनुपात में 25 ग्राम घी, 50 ग्राम शहद, 50 ग्राम अदरक, 100 ग्राम प्याज का रस मिलाकर दिन में दो से तीन बार एक महीने तक शहद पीने से मर्दानगी आती है। नामर्द भी आदमी बन जाता है। वीर्य का उत्पादन होता है।
घी में एक मोटी सफेद प्याज भूनें और नियमित रूप से खाएं।
CK, भुना, चना को प्याज के रस में डुबो दें। फिर इसे सुखाकर 50 ग्राम रोज खाएं।
किसी भी बीमारी या अधिक वासना भोग के कारण मर्दाना शक्ति कम हो जाती है। इसके लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं।
50 ग्राम प्याज के बारीक टुकड़े, 50 ग्राम घी और 250 ग्राम दूध गर्म करें। गर्म करते समय जब यह गाढ़ा हो जाए तो ठंडा होने पर इसमें मिश्री मिलाकर 50 ग्राम रोजाना 20 दिनों तक सेवन करें। खोई हुई मर्दानगी वापस आ जाएगी।
प्याज के रस को गूथकर रोटी बनाएं और इसे प्याज की सब्जी से खाएं। एक महीने में मर्दानगी आ जाएगी।
प्याज का रस एक चम्मच, एक चम्मच शहद के साथ रोज पियें। इससे वीर्य का पतलापन दूर होगा और वीर्य में वृद्धि होगी।
भोजन में लगातार प्याज खाने से मानसिक तनाव की समस्या दूर होती है।
Mixing 25 grams of ghee, 50 grams of honey, 50 grams of ginger, 100 grams of onion juice in this ratio, drinking honey twice a day for three to three spoons a month brings manhood. Namard also becomes a man. Semen is produced.
Fry a thick white onion in ghee and eat regularly.
Let CK, roasted, gram be immersed in onion juice. Then dry it and eat 50 grams daily.
Manly power is reduced due to any illness or more subject to lust indulgence. The following measures can be taken for this.
Heat 50 grams of fine pieces of onion, 50 grams of ghee and 250 grams of milk. When it becomes thick while heating, after cooling, mix sugar candy in it and consume 50 grams daily for 20 days every day. The lost manhood will return.
Make bread by kneading an onion juice and eat it from onion vegetable. Manhood will come in a month.
Drink onion juice mixed with one spoon, one spoon of honey daily. This will remove the thinness of semen and increase semen.
Eating continual onion in food eliminates the problem of mental stress.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter