गुणों की खान सोंठ और इसके औषधीय प्रयोग -Mineral dry gourd and its medicinal uses
मसूढ़े फूलने से अत्यधिक कष्ट और पीड़ा होती है ।
इसके लिए तीन ग्राम सोंठ गर्म पानी के साथ चार दिन तक लगातार लेने से
मसूढ़ों की सूजन तथा दर्द से राहत मिलेगी और मसूढ़े ठीक हो जायेंगें ।
पेट दर्द , खट्टी डकारें गैस , अफारा हो तो दस ग्राम सोंठ, दस ग्राम अजवायन , काला नमक मिलाकर पीसकर इसमें नीबू निचोड़कर गर्म पानी के साथ लेने से काफी आराम मिलता है ।
सिर में दर्द रहता हो तो सोंठ को पत्थर पर घिसकर मस्तक पर लेप करने से सर दर्द मिट जाता है ।
अदरक का रस एक कप और शहद एक कप दोनों को मिलाकर दिन में दो बार लेने से सर्दी, जुकाम, खांसी और दमा से काफी राहत मिलती है तथा इन बिमारियों से छुटकारा मिल जाता है । लेकिन ध्यान इस बात का रखना है की अदरक का रस गर्म कर ठंढा होने पर ही शहद मिलाएं ।
खांसी , जुकाम,और गला बैठने पर अदरक का रस गर्म कर तथा एक चमच शहद मिलाकर दिन में दो बार लेने से आराम मिलता है ।
बच्चों को बार बार लगने वाली सर्दी , जुकाम छाती की अकरण में अदरक का रस आधा चमच पांच पत्ते तुलसी के अदरक के साथ ही पीसकर रस निकलकर , शहद मिलाकर दो चमच सुबह शाम देने से खांसी जुकाम में काफी राहत मिलती है।
अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर के नमक मिलाकर गर्म तवे पर सेंक लें । एक टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से खांसी में लाभ होगा इन्हीं टुकड़ों को खाने से पहले या खाने के साथ खाने से भूख खुलकर लगती है । हाजमा ठीक होगा । पेट का भारीपन मिटेगा ।
Mineral dry gourd and its medicinal uses
Gums swell and cause extreme pain and suffering. For this, taking three grams of dry ginger with warm water continuously for four days will relieve the swelling and pain of the gums and the gums will be cured.
If you have stomach pain, sour belching, gas, ten grams of dry ginger, ten grams of parsley, black salt mixed by grinding and squeezing lemon in it, taking it with lukewarm water provides relief.
If you have a headache, rub the dry ginger on the stone and apply it on the forehead, the headache is removed.
Mixing both a cup of ginger juice and one cup of honey twice a day gives great relief from cold, cold, cough and asthma and gets rid of these diseases. But keep in mind that heat ginger juice and add honey only when it is frosty.
Drinking mixed with ginger juice and onion juice stops vomiting.
Cough, cold and sore throat heat ginger juice and mix one spoon of honey and take it twice a day provides relief.
Repeated cold, cold of children, ginger juice in half of the chest, grind five leaves of basil along with ginger, extracting the juice, mixing honey and giving it two spoons in the morning and evening provides relief in cough.
Cut salt into small pieces of ginger and bake it on a hot griddle. Sucking a piece in the mouth will be beneficial in cough, before eating these pieces or with food, the appetite becomes open. Hajma will be fine. Abdominal heaviness will disappear.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter