शीघ्रपतन-Premature ejaculation
शीघ्रपत्तन की शिकायत आजकल आम बात हो गयी है। इनका सम्बन्ध शरीर से कम मन से ज्यादा होता है ।
इसे शारीरिक रोग की अपेक्षा मानसिक रोगी कहना ज्यादा उचित होगा। यह कई कारणों से अत्यधिक स्त्री
संसर्ग या आवश्यकता से अधिक हस्तमैथुन । इसके आलावा कब्ज, अजीर्ण, पौष्टिकता की कमी आदि से होता है।अश्लीस साहित्य का अध्यन, अश्लील वीडियो देखना भी मुख्य कारण है।
सम्भोग के समय स्त्री को तृप्त करने से पहले ही स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है। कई बार आलिंगन, चुम्बन आदि के वक्त ही रोगी स्खलित हो जाता है । इस तरह लोगों के मन में हीन भावना तथा ग्लानि पैदा हो जाती है जिससे शरीर दिनों दिन कमजोर हो जाता है ।
दालचीनी का तेल 10 ग्राम एवम जैतून का तेल 10 ग्राम मिलाकर शीशी में भर कर रख लें। तथा इसे सोने वक्त लिंग पर लगाकर मालिश करें । शीघ्रपतन से राहत मिलेगी ।
लौंग का तेल लिंग पर लगाकर स्त्री प्रसंग करने से शीघ्रपतन से छुटकारा मिल जाता है ।
प्याज का रस एवम शहद का सेवन 21 दिनों तक करें ।
गुलाब जल में इत्र मिलाकर सहवास से पहले लिंग पर मलें ।यह स्तम्भन शक्ति बढ़ाता है।
50 ग्राम ग्राम इमली के बीज पानी भिगोंकर शुबह इसे छानकर पीसकर गुड़ मिलाकर 5 -6 ग्राम की गोलियां बनाकर प्रतिदिन सुबह शाम सेवन करें ।
बादाम, मिश्री , सोंठ तीनों को सामान मात्रा में कुट पीसकर इसका चूर्ण बना लें तथा इसका प्रतिदिन सेवन करें ।
Premature ejaculation
Complaints of premature ejaculation have become common these days. They are more related to the mind than the body.
It would be more appropriate to call it mental patient than physical disease. It is highly feminine for several reasons
Excessive masturbation. Apart from this, there is constipation, indigestion, lack of nutrition etc.
Studying pornography, watching pornographic videos is also the main reason.
It is premature ejaculation before the woman is satisfied at the time of sexual intercourse. Many times the patient gets ejaculated only during hugs, kisses, etc. In this way, inferiority and guilt arise in the minds of people, due to which the body becomes weak day by day.
Peel a sweet apple and give it as much clove as possible. Then let it sit in a clay pot for a week. Then take out the cloves and keep them in the vial. Chewing four cloves with milk is beneficial. This also ends sense weakness.
Mix 10 grams of cinnamon oil and 10 grams of olive oil and fill it in a vial. And massage it by applying it on the penis at bedtime. Premature ejaculation will provide relief.
Applying clove oil on the penis, relieving premature ejaculation.
Consume onion juice and honey for 21 days.
Mix perfume in rose water and rub it on the penis before coitus. It increases the strength of the ejaculation.
Soak 50 grams gram tamarind seeds in water, filter it and grind it, mix jaggery and make 5 to 6 grams tablets and consume it in the morning and evening.
Grind almond, sugar candy, dry ginger all in equal quantity to make powder and consume it daily.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter