गुणकारी प्याज एवम इसके औषधीय प्रयोग -Effective onion and its medicinal uses
प्याज का रस पीसकर गले पर लगाने से गले का दर्द और सूजन से राहत मिलती है ।
पागल कुत्ते के काटने पर प्याज खाने व प्याज का रस लगाने से आराम मिलता है।
बिच्छू के काटने पर प्याज का रस लगाने से काफी आराम मिलता है ।
दही और प्याज का रस पीने से खुनी पेचिस की समस्या दूर हो जाती है ।
प्याज का रस छान कर इसमें काला सुरमा खरल कर सूखा लें ।
इसे आँखों में लगाने से जाला, धुंध ,मोतियाबिंद में आराम मिलता है ।
प्याज को पीसकर बालों पर लगाने से बाल काले हो जाते है ।
प्याज काटकर सूंघने से सर दर्द ठीक हो जाता है ।
दही में प्याज मिलाकर खाने से लू नहीं लगती ।
प्याज का अचार खाने से पेट से गैस की समस्या समाप्त हो जाती है ।
कटी और फूली हुई प्याज पर नमक छिड़ककर खाने से हिचकी बंद हो जाती है ।
लगातार खाने से हिचकी सदा के लिए बंद हो जाती है ।
प्याज कर रस सर पर लगाने से बाल गिरना बंद होकर नए बाल उग जायेंगे ।
प्याज कर रस 250 ग्राम , शहद 250 ग्राम और 5 ग्राम मीठा सोडा इन सभी को मिलाकर दो चमच सुबह शाम
लेने से दमा रोग में काफी रहत मिलती है ।
Effective onion and its medicinal uses
Grinding onion juice and applying it on the throat provides relief from throat pain and swelling.
Eating onion and applying onion juice on the bite of a mad dog provides relief.
Applying onion juice on a scorpion bite provides great relief.
Drinking curd and onion juice removes the problem of dry peaches.
Drinking half a cup of onion juice on an empty stomach breaks the stone out.
Sieve onion juice after filtering with black antimony.
Applying it in the eyes provides relief in eyes, mist, cataract.
Grinding onion and applying it on hair makes hair black.
Headache is cured by cutting and smelling onions.
Eating onion in curd does not cause heatstroke.
Eating onion pickle eliminates the problem of gas from the stomach.
Sprinkling salt on chopped and puffed onions stops eating hiccups.
Eating continuously stops hiccups forever.
By applying onion and juice on the head, hair will stop falling and new hair will grow.
250 grams of onion juice, 250 grams of honey and 5 grams of sweet soda
By taking two spoons in the morning and evening, there is a lot of relief in asthma.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more and follow it do not comment illegal matter