मूत्र विकार बहुमूत्रता -Urinary disorder polyuria

मूत्र विकार बहुमूत्रता -Urinary disorder polyuria

हुमूत्रता का तात्पर्य यह है की आवश्यकता से अधिक मात्रा में पेशाब करना थोड़ी बहुत न्यूनता या अधिकता तो चल सकती है लेकिन अगर दो तीन गुना मूत्र आये तो इसे बहुमूत्रता के नाम से जानते है । यह बीमारी  अनुवांशिक होता है । इस रोग में मूत्र का रंग पीला,  भूख की कमी  अनिद्रा , कमर तथा मांसपेशियों का कमजोर हो जाना आदि लक्षण है  ।

तीन ग्राम मेथी की पत्तियां पीसकर गुड़ के साथ सेवन करें ।

अंगूर का रस आधा गिलास लेकर उसमें थोड़ा पीपल का चूर्ण मिलाकर सेवन करें।  यह कारगर उपाय है ।
मुलहटी 30 ग्राम , काली मिर्च ३० ग्राम , और मिश्री 40  ग्राम तीनों सामग्री को मिलाकर चूर्ण बना लें तथा इस  मिश्रन को 4 -4   ग्राम की मात्रा में देशी घी के साथ शुबह शाम सेवन करें  ।

 काले तिल कूट कर 250 ग्राम की चाशनी में डालकर 20- 20 लड्डू बना लें । एक लड्डू खाने से बहु मूत्रता से राहत मिलती है  ।


 Variety of Vegetables

 अनानास के रस में जीरा, पीपल , कला नमक तथा जायफल का सम भाग चूर्ण मिलाकर शुबह शाम पीने से   मूत्र   का अधिक निकलना बंद हो जाता है  ।

 चार पांच ग्राम अनार के छिलके का चूर्ण ताजे पानी के साथ दिन में दो बार लेने से बार बार मूत्र आना बंद हो जाता है ।

प्रातः नास्ते के बाद दो केले एक सप्ताह तक खाएं मूत्र विकार से राहत मिलेगी ।

भूना हुआ चना लगभग 50 ग्राम चबाकर ऊपर से थोड़ा सा गुड़ खा लें ।ऐसा 10 से पंद्रह दिनों तक लगातार करें ।

अदरक के रस में मिश्री मिलाकर  पीने से बहुमूत्र में लाभ होता है । इससे ह्रदय शूल और छाती में जलन शांत हो जाता है ।

Urinary disorder polyuria

This means that urination in excess quantity may cause a slight inferiority or excess, but if two to three times urine comes, it is known as polyuria. This disease is genetic. In this disease, the color of urine is yellow, lack of appetite, insomnia, weakness of the waist and muscles, etc. are symptoms.

Grind three grams fenugreek leaves and consume it with jaggery.

Take half a glass of grapefruit juice and mix some powder of peepal powder in it. This is an effective solution.

Make a powder by mixing 30 grams of radish 30 grams, 30 grams of black pepper, and 40 grams of sugar candy and

 Take 4-4 grams of the mixture with native ghee in the evening.

 Grind black sesame seeds and add 250 grams of sugar syrup to make 20 to 20 laddus. Eating a laddu relieves multiple urination.

Mixing the powder of cumin, peepal, art salt and nutmeg in the pineapple juice, drinking it early in the evening stops excess urine.

 Taking four to five grams powder of pomegranate peel with fresh water twice a day stops urine.



Two Toddlers Sitting on Grass Field
 

Eating two bananas for one week after breakfast in the morning will give relief from urinary disorders.

Chew about 50 grams of roasted gram and eat a little jaggery on top of it. Do this continuously for 10 to fifteen days.

Mixing sugar candy in ginger juice and drinking it is beneficial in polyuria. This calms the heart pain and heartburn.



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

please comment to know more and follow it do not comment illegal matter